31 July 2021

What is Zener diode and its characteristics

Definition

In the circuit shown, Zener diode is ideal and has break voltage in input signal is sinusoidal with a peak value of voltage.

दिखाए गए सर्किट में, जेनर डायोड आदर्श है और इनपुट सिग्नल में ब्रेक वोल्टेज है, वोल्टेज के शिखर मूल्य के साथ साइनसॉइडल है।

Working of Zener diode

Zener diode एक ऐसा डायोड है जिसका उपयोग सर्किट में दोनों प्रकार से किया जा सकता है। 

जेनर डायोड को निम्न 3 तरीको से यूज़ कर सकते है। 

Zener diode जब फॉरवर्ड बायस्ड में होगा तब शार्ट सर्किट की तरह वर्क करेगा। 

जेनर डायोड जब रिवर्स बायस्ड में होगा और ब्रेकडाउन में नहीं होगा तब इसका प्रयोग किया जा सकता है। 

Zener diode in reverse biased and in breakdown constant voltage source of value Vz.

जब जेनर डायोड रिवर्स biased में और brackdown में होता है तब source voltage का मान Vz लेते है। 

zener diode working | What is Zener diode and its characteristics?

case 1st

इस सर्किट में इनपुट की negative हाफ साइकिल अप्लाई करने पर डायोड फॉरवर्ड बायस्ड में हो जाता है तथा शार्ट सर्किट की तरह वर्क करता है। 

Vi < 0 

Vo = 0 

Case 2nd

यदि 0 < Vi < Vz, input voltage का मान जीरो से अधिक तथा Vz से कम हो तब जेनर डायोड रिवर्स बायस्ड में होता है। और ब्रेकडाउन में नहीं होकर ओपन सर्किट की तरह कार्य करता है। 

zener diode working | What is Zener diode and its characteristics?

Vo = Vi 

Case 3rd 

यदि Vi > Vz, input voltage का मान Vz (battery) के मान से अधिक हो तब जेनर डायोड रिवर्स बायस्ड में होगा और ब्रेक डाउन  में अर्थात 

Vo = Vz 

Zener diode will be under breakdown and act as a battery of  Vz

Transfer Characteristics

जब जेनर डायोड को characteristics अर्थात एक ग्राफ की तरह उपयोग करे तब जेनर डायोड का ग्राफ upper side में +5V में ग्राफ पर प्राप्त होती है। 

zener diode working | What is Zener diode and its characteristics?

जेनर डायोड एक ऐसा ही डायोड है जिसको reverse biased  और forward biased में यूज़ करना आसान होता है इसके उपयोग से किसी भी सर्किट में पावर को पास आउट कराना उचित होता है। 
जब जेनर diode की ट्रांसफर चरक्टेरस्टिक को एक ग्राफ पर डिस्प्ले किया जाता है तब ग्राफ में 5V को ऊपर की साइड up side पर प्राप्त किया जाता है। अर्थात इनपुट पर दिया गया वोल्टेज आउटपुट पर प्राप्त होता है।  

Application of Zener diode

electronic सर्किट में जेनर डायोड का प्रमुख अनुप्रयोग वोल्टेज रेगुलेटर के रूप में होता है यह एक स्रोत से लोड को एक निरंतर वोल्टेज प्रदान करता है जिसका वोल्टेज पर्याप्त सीमा से भिन्न हो सकता है 
जब जेनर डायोड के द्वारा किसी सर्किट को लोड दिया जाता है तब सर्किट में पॉवर दोनों बायस्ड में होकर जाती है। 

No comments:

Post a Comment