Hard-disc drive kya ha
Define-
Hard disk drive एक मैगनेट युक्त इलेक्ट्रो-पावर मशीन / ड्राइव है। इस ड्राइव में डिजिटल डेटा को स्टोरेज किया जाता है। यह एक सेकेंडरी मेमोरी होती है इस ड्राइव में गोला कार डिस्क लगी होती है। जो पावर इनपुट के समय गोल घूमती है।
fig - hdd |
हार्ड डिस्क में एक स्टील लैस पट्टी लगी हुई है।जिस से मैग्नेट को कनेक्ट किया जाता है।
कंप्यूटर में उपस्थित डिजिटल डेटा को स्टोर करने वाली एक बड़ी मेमोरी जो किसी भी बड़ी फाइल को अपने अंदर आसानी से स्टोर कर पाती है। HDD Drive कहलाती है।हार्ड डिस्क का उपयोग -
इस ड्राइव का अधिकतम उपयोग कंप्यूटर में डेटा को स्टोर करने के लिए किया जाता है।
यह ड्राइव लैपटॉप में एक छोटे आकार में बनाकर यूज की जाती है।
ALSO READ - WHAT IS GRAPHICS CARD
हार्ड डिस्क का डिज़ाइन -
हार्ड डिस्क को अनेक प्रकार से डिज़ाइन किया जाता है। क्योकि हार्ड का उपयोग अधिक काम और अधिक इस्थानो पर किया जाता है। इस लिए हार्ड डिस्क को किसी भी एस्थान पर यूज़ करने से पहले उस एस्थान के अनुसार उसका आकार बनाया जाता है।
कंप्यूटर में यह डिस्क 4 भुजाओ के आकार में डिज़ाइन करके यूज़ की जाती है। ये हार्ड डिस्क अनेक धातुओं से मिलकर बनती है।
हार्ड डिस्क का कनेक्शन -
हार्ड डिस्क को कंप्यूटर से कनेक्ट करने के लिए केबल का उपयोग किया जाता है। जिसमे पिनो का उपयोग किया जाता है। इन पिनो को एक स्विच से कनेक्ट किया जाता है। जिसका कनेक्शन डायरेक्ट मदरबोर्ड से होता है। और एक केबल से पावर सप्लाई की जाती है। जिस कारन हम फाइल को ओपन कर पाते है।
ALSO READ - WHAT IS SWITCH MODE POWER SUPPLY
Hard disk को छोटी मैमोरी से बड़ी मैमोरी तक बनाया गया है। हार्ड डिस्क की कुछ मैमोरी जिनका यूज़ कंप्यूटर में इंटर्नल और एक्सटर्नल ड्राइव के रूप में किया जाता है। ये ड्राइव GB से TB तक होती है। परन्तु कंप्यूटर में GB बाली ड्राइव को अधिकतर यूज़ किया जाता है। कंप्यूटर में 160,250,500 GB के ड्राइव उपयोग में लाई जाती है।
Advantage >
- हार्ड डिस्क ड्राइव के उपयोग से अधिक डाटा फाइल को लम्बे समय तक स्टोर किया जा सकता है।
- अधिक फाइल को एक फोल्डर में आसानी से रख सकते है।
- बड़ी से बड़ी फाइल को एक फोल्डर से दूसरे फोल्डर में आसानी से भेज सकते है
- हार्ड डिस्क में गेम के सॉफ्टवेयर को आसानी से रख और गेम को खेल सकते है।
- हार्ड डिस्क से डाटा सेक्यूर किया जा सकता है।
Disadvantage >
- हार्ड डिस्क ड्राइव के ख़राब होने पर उसमे उपस्थित डाटा फाइल भी हमे दोबारा नहीं मिलता।
- इस ड्राइव को एक केबल से कनेक्ट किया जाता है जो बहुत ही महंगा होता है।
- ड्राइव में पावर का अधिक यूज़ होता है।
- इस ड्राइव में वायरस अधिक उत्पन होते है जिस कारन ड्राइव स्लो स्पीड से कार्य करती है।
- ड्राइव में उपस्थित वायरस के कारन छोटी मेमोरी ख़राब हो जाती है।
Hello Dost Please comment me for any problem.or agar aapko kisi bee problem k information chaiya to mera comment box ma comment Kara
No comments:
Post a Comment