13 May 2020

Function unit of computer

The four main functional units in a computer are described in the following step

कंप्यूटर में 4 फंक्शन यूनिट होती है 1. Input unit 2. Storage unit 3. central processing unit 4. output unit. इन सभी यूनिट का इस्तमाल कंप्यूटर सिस्टम में किया जाता है। 

Input unit   

this unit accepts data or instructions from the user for processing by use an input peripheral device.here are some input device such as Mouse, keyboard, scanner, light pen etc.

four functional units of a computer system
fig - Input unit


इनपुट डिवाइस वे डिवाइस होते है जिनके उपयोग से किसी आउटपुट को प्राप्त करने के लिए किया जाता है जैसे माउस का प्रयोग कंप्यूटर में ऑब्जेक्ट को दर्शाने के लिए किया जाता है जिसकी मदद से हम फाइल को सेलेक्ट कर पाते है 

Storage unit

स्टोरेज यूनिट एक प्रकार की चिप मेमोरी होती है ये मेमोरी कंप्यूटर में प्राइमरी और सेकेंडरी मेमोरी के रूप में होती है जिनका उपयोग डाटा को स्टोर करने के लिए किया जाता है। प्राइमरी मेमोरी को ram तथा सेकेंडरी मेमोरी को hdd के नाम से जाना जाता है। 
four functional units of a computer system | Examples of input and output devices and their functions
fig - storage range 

this unit stores data and instructions before and after processing.it is mainly divided into two parts, primary and secondary storage.

Central processing unit (CPU) 

This unit takes data and instructions from the storage unit and processes the data as required,based on the instructions given and the type of data provided.

Data is then sent back to the storage unit after processing,if required.

This unit includes the arithmetic logic unit which helps in performing calculations using arithmetic operators such as addition, subtraction, and so on.

This unit also uses comparison operators such as greater than (>), less then (<) and equal (=). this control unit controls all these operations, enables retrieving data from storage and helps store information back to a storage device.

four functional units of a computer system
fig - central processing unit

CPU जो स्टील लेस स्टील की धातु से बनाया जाता है इस धातु को डिज़ाइन करके 4 भुजाओ बाले आकार में एक बॉक्स के रूप में बनाया जाता है। जिसके अंदर अनेक प्रकार के कॉम्पोनेन्ट को  लगाया जाता है। कॉम्पोनेन्ट को आपस में कनेक्ट करने के लिए केबल का इस्तमाल करना पड़ता है। फिर उन सभी कॉम्पोनेन्ट को पावर सप्लाई देने के लिए पावर वायर का इस्तमाल करते है। CPU  में पावर सबसे पहले एसएमपीएस को दी जाती है फिर CPU  में लगे अनेक कॉम्पोनेन्ट को एसएमपीएस के द्वारा पावर सप्लाई दी जाती है। 

Output unit 

This unit is used for displaying the result to the user in the required format by using an output peripheral device.

four functional units of a computer system | Examples of input and output devices and their functions
fig - output unit


वे सभी डिवाइस जिनके उपयोग से आउटपुट डाटा प्राप्त होता है आउटपुट डिवाइस कहलाते है।exam- प्रिंटर, led, LCD, स्पकीर, आदि सब डिवाइस आउटपुट डिवाइस है।   

कंप्यूटर सिस्टम में 4 यूनिट को आम तोर पर मेन माना गया है इन चार यूनिट की सहायता से हमे पूरा सिस्टम यूनिट से कनेक्ट रहता है। 


No comments:

Post a Comment