10 August 2021

 Regulated power supply:-

The circuit which convert ac input voltage to dc output voltage is called regulated power supply. A Dc regulated power supply which maintain the output voltage constant when there is ac mains fluctuations or load variations.
एसी इनपुट वोल्टेज को डीसी आउटपुट वोल्टेज में बदलने वाले सर्किट को  रेगुलेटेड पावर सप्लाई कहा जाता है। एक डीसी विनियमित बिजली की आपूर्ति जो एसी में उतार-चढ़ाव या लोड भिन्नता होने पर आउटपुट वोल्टेज को स्थिर बनाए रखती है।
regulated power supply | Types of regulated power supply | Advantages of regulated power supply | difference between regulated and unregulated power supply |
Regulated Power Supply

Block diagram of regulated power supply:-

regulated power supply | Types of regulated power supply | Advantages of regulated power supply | difference between regulated and unregulated power supply |
Block Diagram Of Regulated Power Supply
रेगुलेटेड पावर सप्लाई के इस सर्किट को आसान बनाने के लिए एक ब्लॉक डायग्राम को बनाया जो ऊपर एक फिगर में दिखाया गया है। समसझने के लिए इसमें एक बॉक्स को ट्रांसफार्मर में दिखाया है जिसमे A.C इनपुट वोल्टेज अप्लाई किये जाते है। और तत्पश्चात पावर ट्रांसफार्मर से गुजरकर Rectifier पर जाती है rectifier इसको rectifi करता है तथा ac + dc पावर से गुजरकर फ़िल्टर पर पहुंच जाता है और रेगुलेटर के बाद रेगुलेटेड dc वोल्टेज  प्राप्त होते है। 

type of regulated (ps) power supply:-

Unregulated power supply:-

Unregulated dc output voltage depend on the load.if there is variation in the load then output voltage also change.
Unregulated अनियंत्रित  (जिसको कंट्रोल में नहीं किया जा सकता) डीसी आउटपुट वोल्टेज लोड पर निर्भर करता है। यदि लोड में भिन्नता है तो आउटपुट वोल्टेज भी बदल जाता है। जैसे जैसे लोड कम या जयादा होगा बैसे बैसे आउटपुट में बदलाब होने लगता है 


if there is changing in ac input voltage then output voltage also changes.
अगर Ac input voltage में बदलाव हो रहा है तो आउटपुट वोल्टेज भी बदल जाता है यह समय के साथ इनपुट वोल्टेज पर निर्भर करता है इनपुट वोल्टेज के साथ आउटपुट में भी बदलाब होने लगता है 

Regulated power supply:-

Regulated power supply output voltage do not depend on the load if there is variation in the load then there is no changing on the output voltage.
Regulated power supply में आउटपुट voltage load पर निर्भर नहीं करता यदि load में परिबर्तन या भिन्नता हो रही है तब आउटपुट वोल्टेज में कोई बदलाब नहीं होगा| और इनपुट वोल्टेज के समान ही आउटपुट प्राप्त होगा|

If there is changing in AC input voltage then output voltage also change.
यदि Ac वोल्टेज के इनपुट में लगातार परिबर्तन हो रहा है तब आउटपुट वोल्टेज में भी परिबर्तन होगा| 

Regulated circuit using zener diode:-

Regulated circuit में जब zener diode का उपयोग किया जाता है तो उस circuit में एक resistance को series में zener diode से जोड़ा जाता है तथा एंड में एक load resistance parallel की फोम में लगाया जाता है जिस से circuit का load आउटपुट पर प्राप्त हो जाता है|
एस circuit से आउटपुट 2 फोम में लिया जाता है 
regulated power supply | Types of regulated power supply | Advantages of regulated power supply | difference between regulated and unregulated power supply |
Regulated circuit using zener diode

When there is changing in load:-

case 1st:-
RL ↿↾ IL ↓ IZ ↑
Vz = Constant 
Vo = constant
regulated power supply | Types of regulated power supply | Advantages of regulated power supply | difference between regulated and unregulated power supply |
Circuit graph 

Case 2nd:-
RL ↓ IL ↑ IZ ↓
Vz = constant
Vo = constant
यदि circuit के load में परिबर्तन होगा तो zener diode Vz का मान नियतांक (constant) रहेगा और आउटपुट वोल्टेज भी नियतांक मिलेगा| 

No comments:

Post a Comment