Microsoft windows updates
जैसा की आप सभी जानते है कि माइक्रोसॉफ्ट ने एक न्यू विंडो को लॉन्च किया है जिसको window 11 के नाम से जाना जाता है। अभी तक माइक्रो सॉफ्ट कंपनी द्वारा लॉन्च की गई सभी विंडो में अलग-अलग तरह से सॉफ्टवेयर को ओपन किया जाता है विंडो में रन कमांड भी न्यू स्टाइल से देखने को मिलती थी। पूरे देश में एनालिटिक्स के द्वारा window 10 को इस देश में माइक्रो सॉफ्ट की इस window iso file को no.1 पर उपयोग किए गया। जबकि windows 7 ने no.2 पर अपनी परफॉर्मेंस को दिया। और साथ में विंडो 8.1 को तीसरऐ पद पर तथा विंडो 8 को चौथे इस्थान पर उपयोग में लायी गयी।
Window 11 Download:-
fig - window 11 |
window 11 के feature
- विंडो 11 को window 10 से भी ज्यादा पॉवरफुल बनाया गया है इस विंडो में किसी भी बड़े से बड़े गेम को आसानी से रन कराया जा सकता है।
- window 11 के बैकग्राउंड को 3-d में डिज़ाइन किया गया है।
- किसी भी सॉफ्टवेयर को ओपन करने के लिये डिस्प्ले को टच करना होगा उसके बाद डिस्प्ले के बीच में सॉफ्टवेयर के आइकॉन शो हो जाएंगे और फिर उन्हे सेलेक्ट कर ओपन कर लेना है।
- विंडो 11 को 32 bit के कंप्यूटर में आसानी पुर्बक इनस्टॉल किया जा सकता है।
Advantage of window 11
- window 11 के उपयोग से किसी भी फंक्शन को आसानी से ओपन कर पाने में मदद मिलती है।
- विंडो 11 में नई एप्लीकेशन को ऐड किया गया है जिसका उपयोग सरल है।
- यह विंडो पावर कट होने पर ख़राब (उड़ती) नहीं होती।
- इसको पावर ऑफ और ऑन करने में बहुत ही कम समय लगता है।
- इस विंडो की रेटिंग भी बहुत अधिक है।
Disadvantage of windows 11
- इस window को कम प्रोसेसर वाले सिस्टम में इंस्टॉल करना उचित नहीं है।
- इस विंडोज में बिना ग्राफिक कार्ड के हम किसी भी गेम को चला नही सकते।
- इस window के लिए न्यू सिस्टम का होना बहुत ही जरूरी है।
Thanks for sharing this useful information with us.
ReplyDeleteTips And Tricks 2022 In Windows 11