21 December 2021

 Microsoft windows updates

जैसा की आप सभी जानते है कि माइक्रोसॉफ्ट ने एक न्यू विंडो को लॉन्च किया है जिसको window 11 के नाम से जाना जाता है। अभी तक माइक्रो सॉफ्ट कंपनी द्वारा लॉन्च की गई सभी विंडो में अलग-अलग तरह से सॉफ्टवेयर को ओपन किया जाता है विंडो में रन कमांड भी न्यू स्टाइल से देखने को मिलती थी। पूरे देश में एनालिटिक्स के द्वारा window 10 को इस देश में माइक्रो सॉफ्ट की इस window iso file को no.1 पर उपयोग किए गया। जबकि windows 7 ने no.2 पर अपनी परफॉर्मेंस को दिया। और साथ में विंडो 8.1 को तीसरऐ पद पर तथा विंडो 8 को चौथे इस्थान पर उपयोग में लायी गयी। 

Window 11 Download:-

विंडो 11 को माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के द्वारा 24 जून 2021 को लांच किया गया था इस विंडो को खास तोर से विंडो 10, विंडो 7, विंडो 8.1 जैसी पुरानी विंडो को एक नई विंडो में अपग्रेड के रूप में तैयार किया है इस विंडो को 32 bit, 64 bit बाले बड़े कंप्यूटर, लैपटॉप आदि के लिए डिज़ाइन किया गया है। 
Download windows 11 । Windows 11 system requirements
fig - window 11

window 8.1, 8, 7, को window 11 में फ्री में अपग्रेड करने के लिए अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है हलाकि अभी भी ये तय है की विंडो 10 को विंडो 11 में फ्री अपग्रेड के तोर पर जल्द ही उपलब्ध कराया जाएगा। जबकि किसी और विंडो को फ्री अपग्रेड के लिए उपलब्ध नहीं कराया जाएगा। इस विंडो को आप माइक्रोसॉफ्ट की ऑफिसियल वेबसाइट या माइक्रोसॉफ्ट के स्टोर से ऑनलाइन खरीद सकते है। 

window 11 के feature  

  • विंडो 11 को window 10 से भी ज्यादा पॉवरफुल बनाया गया है इस विंडो में किसी भी बड़े से बड़े गेम को आसानी से रन कराया जा सकता है। 
  • window 11 के बैकग्राउंड को 3-d में डिज़ाइन किया गया है। 
  • किसी भी सॉफ्टवेयर को ओपन करने के लिये डिस्प्ले को टच करना होगा उसके बाद डिस्प्ले के बीच में सॉफ्टवेयर के आइकॉन शो हो जाएंगे और फिर उन्हे सेलेक्ट कर ओपन कर लेना है। 
  • विंडो 11 को 32 bit के कंप्यूटर में आसानी पुर्बक इनस्टॉल किया जा सकता है। 
window 11 को गेमिंग के लिए स्तमाल करने के लिए हमारे सिस्टम में 1gb की मेमोरी और 512 gb की हार्ड डिस्क का होना जरुरी है और साथ में two fan बाला ग्राफिक कार्ड भी होना चाइये। 

Advantage of window 11

  • window 11 के उपयोग से किसी भी फंक्शन को आसानी से ओपन कर पाने में मदद मिलती है। 
  • विंडो 11 में नई एप्लीकेशन को ऐड किया गया है जिसका उपयोग सरल है। 
  • यह विंडो पावर कट होने पर ख़राब (उड़ती) नहीं होती। 
  • इसको पावर ऑफ और ऑन करने में बहुत ही कम समय लगता है। 

  • इस विंडो की रेटिंग भी बहुत अधिक है। 

Disadvantage of windows 11

  • इस window को कम प्रोसेसर वाले सिस्टम में इंस्टॉल करना उचित नहीं है।
  • इस विंडोज में बिना ग्राफिक कार्ड के हम किसी भी गेम को चला नही सकते।
  • इस window के लिए न्यू सिस्टम का होना बहुत ही जरूरी है।

Windows 11 system requirements

Microsoft ने window 11 download करने के लिए कुछ system कि मिनिमम रिक्वायरमेंट को रखा है जिसके लिए Microsoft ने window 11 के लिए मिनिमम रिक्वायरमेंट को चैक करने के लिए एक एप्लीकेशन को बनाया है जिसकी मदद से हम अपने सिस्टम में windo 11 की आवश्यक रिक्वायरमेंट का पता लगा सकते है।

Install window 11:-

सर्व प्रथम आपको अपने pc में pc helth check aap को download करना होगा और चेक requiremen पर क्लिक करके information का पता कर सकते है।


इसके पश्चात अब आपको कुछ information दिखाई देगी जिसमे कुछ के सामने सही का निसान लगा होगा और कुछ पर गलत का।
अगर सभी जगह सही का निसान आ रहा है तो आपका सिस्टम New window के लिए तैयार है अगर नही तो आपको सबसे पहले उसे पूरा करना होगा।

1 comment: